Yuzvendera Chahal
Yuzvendera Chahal
Yuzvendra Chahal: आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction 2025) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम ने स्पिनर युजवेंद्र चहल को अपने खेमे में 18 करोड़ रुपये देकर शामिल किया। चहल का नाम ऑक्शन के दूसरे सेट में आया था। 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतरे चहल को लेकर किसी को उम्मीद नहीं थी कि पंजाब किंग्स इतनी बड़ी बोली लगाकर उन्हें खरीदेगी।
Yuzvendera Chahal
Yuzvendera Chahal in Rajasthan Royle Team
इससे पिछले सीजन तक चहल राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे, लेकिन आईपीएल 2025 से पहले उन्हें फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर गिया था। अब ऑक्शन को लेकर चहल ने हिंदुस्तान टाइम्स से इंटरव्यू में एक बड़ा खुलासा किया है।

Yuzvendra Chahal क्यों IPL Auction 2025 के दौरान डरे-सहमे थे?
Yuzvendera Chahal
Yuzvendera Chahal
दरअसल, चहल (Yuzvendra Chahal IPL) ने कहा कि मैंने आईपीएल ऑक्शन के शुरुआती कुछ मिनट को मिस किया, क्योंकि मैं नर्वस था। ऑक्शन ऐसा ही है। आपको पता नहीं रहता कि आपको कितना प्राइस मिलेगा और कौन-सी टीम खरीदेगी। बहुत चीजें दिमाग में चल रही थी। मैं खुश हूं कि मैं घर के पास जा रहा हूं। जब मैंने खुद से पूछा तो मेरे अंदर से जवाब आया कि मैं ये प्राइस डिजर्व करता हूं।
Chahal ने अपने खेल को लेकर क्या कहा ?
चहल ने अपने खेल को लेकर कहा कि मेरे पास चार विविधताएं हैं (लेग स्पिनर, गुगली के दो रूप, फ्लिपर) मैं उन पर भरोसा करता हूं। सबसे महत्वपूर्ण चीज है विश्वास मैदान पर, आप मैच की परिस्थितियों पर कैसे प्रतिक्रिया देते हैं, यह मायने रखता है। यहीं आप तय करते हैं कि कब विकेट के लिए जाना है और कब रन के लिए रोकने  है।
IPL इतिहास के सबसे महंगे स्पिनर:
बता दें कि युजवेंद्र चहल आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले भारतीय स्पिनर बने। उन्होंने साल 2013 में मुंबई इंडियंस के लिए केकेआर के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया था।
Yuzvendera Chahal in IPL
Yuzvendera Chahal in IPL
चहल को आईपीएल 2013 में एक ही मैच खेलने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 34 रन खर्च किए थे और कोई विकेट नहीं लिया था। इसके बाद उन्होंने जो गेंद से कहर बरपाया और पूरी लीग में अपना जलवा बिखेरा वो वाकई तारीफ के लायक हैं। चहल के लिए आईपीएल 2017 सबसे बेहतरीन साल रहा, जब उन्होंने 17 मैच में 27 विकेट लिए थे।
हम उम्मीद करते है चहल इस IPL में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे और टीम इंडिया में वापसी करेंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *