ग्लेन फिलिप्स ने रविवार (2 मार्च) को अपने दाएं ओर डाइव लगाकर एक हाथ से शानदार कैच लपककर विराट कोहली का यादगार मैच बिगाड़ दिया। रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में भारत के लिए अपना 300वां वनडे खेल रहे कोहली 14 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 11 रन ही बना सके। मैट हेनरी द्वारा फेंके गए भारत की पारी के सातवें ओवर की चौथी गेंद पर फिलिप्स ने उनका कैच लपका।

ग्लेंन फिलिप्स नहीं किया ये पहले बार

विराट कोहली ने ऑफ स्टंप के बहार शार्ट बॉल पर स्क्वायर कट मारा, ऐसा लगा की बॉल बॉउंड्री पर चली जाएगी, लेकिन पॉइंट पर मौजूद फिलिप्स ने चीते की तरह दाईं तरफ डाइव़्‌ लगाई और एक हाथ से शानदार कैच लपका, टूर्नामेंट में यह दूसरी बार था जब उन्हेने ईसा शानदार कैच लिया , पिछली बार पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने बाईं ओर  डाइव़्‌ लगाया था , ऐसा कैच लेना आसान नहीं होता, क्योंकि जमीं पर कोहनी लगती यही तो गेंद अक्सर हाथ से छूट जाती है 

एक गेंद पहले बचे थे कोहली

फिलिप्स का यह कैच देखकर स्टैंड्स में मौजूद विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी हैरान रह गईं, कोहली ने 15 गेंद पर 2 चौके की मदद से 11 रन बनाये , मैट हेनरी को उनका विकेट मिला, इससे एक गेंद पहले कोहली को जीवनदान मिला था, उन्होंने डाउन द  ट्रैक आकर गेंद की पिच पर पहुंचे बगैर फ्लिक करने का प्रयास किया, बल्ले का मोटा किनारा लेकर गेंद बैकवर्ड पॉइंट के ऊपर से चली गई , गेंद हाथ में जा सकती थी , कोहली को चौका मिला

रोहित और शुभमन भी नहीं चलें

कोहली आउट होने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज थे , उनसे पहले हेनरी ने मैच के तीसरे ओवर की पांचवी गेंद पर शुभमन गिल (2) को एलबीडब्लू किया , छठे ओवर की पहली गेंद पर काइल जेमिसन ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को आउट किया, नूज़ीलैण्ड के खिलाफ वनडे में 1000 रन बनाने वाले सातवे भारतीय बल्लेबाज बनने की दहलीज पर खड़े रोहित 17 गेंदों पर 15 रन बनकर विल यंग को कैच दे बैठे , क्रीज पर रहने के दौरान रोहित ने 1 चौका और एक छक्का लगाया , रोहित शर्मा थोड़ी तकलीफ में दिखे 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *