Ab De Villiers Virat Kohli Chris Gayle
Ab De Villiers Virat Kohli Chris Gayle

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2025 का 18वां सीजन कल यानी शनिवार, 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है. इस बार टूर्नामेंट का ओपनिंग मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. IPL 2025 में 10 टीमें 65 दिनों के भीतर फाइनल समेत कुल 74 मुकाबले खेलेंगी. फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. IPL का इतिहास हमेशा से ही रोमांचक रहा है और इसके हर सीजन में नए रिकॉर्ड बनते और टूटते रहे हैं. लेकिन कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी हैं जो अब तक अटूट बने हुए हैं और इन्हें तोड़ पाना आसान नहीं है. आइए जानते हैं IPL इतिहास के 5 सबसे बड़े रिकॉर्ड के बारे में, जो आज भी कायम हैं.

1. विराट कोहली का एक सीजन में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड (973 रन)

virat kohli
virat kohli

विराट कोहली, जो IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलते हैं, ने 2016 के सीजन में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जिसे अब तक कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है. कोहली ने 2016 सीजन में 4 शतक और 7 अर्धशतक लगाकर 973 रन बनाए थे. यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है. हालांकि, शुभमन गिल ने 2023 में गुजरात टाइटन्स (GT) के लिए खेलते हुए 890 रन बनाकर इस रिकॉर्ड के करीब पहुंचने की कोशिश की थी, लेकिन कोहली का रिकॉर्ड अब भी अटूट बना हुआ है.

2. कोहली-डिविलियर्स की ऐतिहासिक पार्टनरशिप (229 रन)

virat kohli AB de villiers
virat kohli AB de villiers

IPL इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी (पार्टनरशिप) का रिकॉर्ड भी RCB के नाम दर्ज है. 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने मिलकर 229 रनों की पार्टनरशिप कर डाली थी. इस मैच में दोनों बल्लेबाजों ने शतक जमाए थे. कोहली ने 55 गेंदों पर 109 रन और डिविलियर्स ने 52 गेंदों पर 129 रन बनाए थे. IPL में इतनी बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड अब तक कोई भी जोड़ी नहीं तोड़ पाई है.

3. क्रिस गेल की सबसे तेज सेंचुरी (30 गेंदों पर शतक)

chris gayle
chris gayle

IPL 2013 सीजन में क्रिस गेल ने पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 30 गेंदों पर शतक ठोककर इतिहास रच दिया था. यह IPL ही नहीं, बल्कि टी20 क्रिकेट में भी सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड था. उस मैच में गेल ने 175 रनों की धुआंधार पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 13 चौके और 17 छक्के जड़े थे. अब तक कोई भी बल्लेबाज गेल की इस विस्फोटक पारी को पीछे नहीं छोड़ सका है.

4. यशस्वी जायसवाल की सबसे तेज फिफ्टी (13 गेंदों में अर्धशतक)

yashashwi jaiswal
yashashwi jaiswal

IPL 2023 सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 13 गेंदों में अर्धशतक जमाकर IPL इतिहास में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड बना दिया. उन्होंने इस पारी में 6 चौके और 3 छक्के जड़े और मैदान पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सबको चौंका दिया. इससे पहले यह रिकॉर्ड केएल राहुल (14 गेंद) के नाम था, लेकिन यशस्वी ने उसे तोड़कर नया इतिहास रच दिया.

5. क्रिस गेल का एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के (17 छक्के)

Chris Gayle
Chris Gayle

क्रिस गेल ने IPL 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ जो 175 रनों की तूफानी पारी खेली थी, उसमें उन्होंने 17 छक्के लगाए थे. यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक पारी में लगाए गए सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड है. गेल की इस ऐतिहासिक पारी को अब तक कोई भी बल्लेबाज दोहरा नहीं सका है. इतना ही नहीं, 175 रनों का स्कोर भी T20 लीग क्रिकेट में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *