
आईपीएल जहां हमेशा बल्लेबाजों का ही दबदबा रहता है। जहां चारो और बस चौको छक्कों की बात होती वही कुछ ऐसे भी गेंदबाज है, जिन्होंने अपनी गेंदबाजी के दम पर कई मैच जिताये है। इनमे से कई तो ऐसे है जिन्हे खेलना बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल है। आज हम आपको बताने जा रहे है, आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाजों के बारे में…..
सुनील नरेण:

इस सूचि में पांचवे नंबर पर आते है वेस्टइंडीज के मिस्टरी स्पिनर सुनील नारिने, जो आईपीएल में KKR के लिए खेलते है। इन्होने 177 मैचों की 175 इनिंग्स में 25.39 के एवरेज से 180 विकेट लिए है। इस दौरान इनकी इकॉनमी भी काफी अच्छी रही है। इन्होने 679.1 ओवेरो में 6.73 की इकॉनमी से 4571 रन खर्चे है। जो इन्हे आईपीएल का काफी किफायती बॉलर बनता है।
भुवनेश्वर कुमार:

चौथे नंबर पर आते है इंडियन फ़ास्ट बॉलर भुवनेश्वर कुमार जो आईपीएल में SRH के लिए खेलते है। इन्होने 176 मैचों की 176 इनिंग्स में 27.23 के एवरेज से 181 विकेट लिए है। इस दौरान इनकी इकॉनमी भी काफी अच्छी रही है। इन्होने 651.4 ओवेरो में 7.56 की इकॉनमी से 4929 रन खर्चे है। इस दौरान इन्होने 14 ओवर मेडेन भी डाले है। जो आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा है।
DJ Bravo:

इसके बाद तीसरे नंबर पर आते है वेस्टइंडीज के ही दमदार ऑलराउंडर डीजे ब्रावो जो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स , गुजरात लायंस और मुंबई इंडियन के लिए खेल चुके है। डीजे ब्रावो ने 161 मैचों 158 इनिंग्स में 23.82 के एवरेज से 183 विकेट लिए है। इन्हे डेथ ओवर स्पेशलिस्ट भी कहा जाता था।
पीयूष चावला:

इस सूचि के दूसरे नंबर पर आते है, भारतीय लेग स्पिनर पियूष चावला, जो CSK, KKR, PBKS,MI के लिए खेले है। अब वो मुंबई इंडियंस का हिस्सा है। पीयूष चावला ने 192 मैचो की 191 परियो में 26.60 के एवरेज से 192 विकेट लिए है। इन्होने आईपीएल में 641.4 ओवर डाले है, जिनमे इन्होने 7.96 की इकॉनमी से 5108 रन खर्चे है। पियूष चावला ने अपनी बोलिंग के दम पर कई मैच जिताये है।
युजवेंद्र चहल:

आईपीएल के इतिहास में 2024 तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है, युजवेंद्र चहल, जिन्हे युजी चहल के नाम से भी जाना जाता है। चहल लेग स्पिनर है और इनके पास कई वेरिएशन भी यही जो इन्हे बहुत खास बॉलर बनाते है। चहल ने आईपीएल में 160 मैचों की 159 इनिंग्स में 22.44 की एवरेज से 205 विकेट लिए है। इस दौरान चहल ने आईपीएल में 586.5 ओवर डाले है जिनमे इन्होने 7.84 की इकॉनमी से 4602 रन खर्चे है। चहल को IPL 2025 में PBKS ने 18 करोड़ में ख़रीदा है।
इन टॉप पांच के बाद के गेंदबाज है, आर आश्विन, अमित मिश्रा, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा। इन सब में से आपका फेवरेट कौन कमेंट में जरूर बताये।