KKR vs RCB : बेंगलुरु ने कोलकाता को 7 विकेट से हराया

 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत के साथ आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज किया है. पहली बार कप्तानी कर रहे रजत पाटीदार ने पहले कप्तानी में अपना चतुर दिमाग दिखाया और फिर बल्ले से 16 गेंद में 34 रनों की धुआंधार पारी खेली. केकेआर ने पहले खेलने के बाद आरसीबी को 175 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में आरसीबी ने 6 ओवर में ही 80 रन बना दिए थे। बेंगलुरु ने 16.2 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया। फिल साल्ट ने 31 गेंद में 56 रन बनाए. विराट कोहली 36 गेंद में 59 रनों पर नाबाद लौटे। इसके साथ ही आरसीबी ने केकेआर से 18 साल पुराना बदला ले लिया. दरअसल, 18 साल बाद इन दोनों टीमों के बीच ओपनिंग मैच खेला गया था. 2008 में केकेआर ने आरसीबी को हराया था. अब 2025 में आरसीबी ने बदला लिया।

KKR की शुरुआत  :

KKR

शुरुआती तीन ओवर आरसीबी के नाम रहे। फिर अगले तीन ओवर केकेआर के. 6 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर एक विकेट पर 60 रन था। लास्ट 3 ओवर में 51 रन बने थे। रहाणे 16 गेंद में 39 और नरेन 15 गेंद में 17 रन पर थे। रहाणे 5 चौके और 3 छक्के लगा कर टीम के स्कोर को पॉवरप्ले में 60 रन एक विकेट के नुकसान पर पहुंचा दिया।

Anjikya Rahane
Anjikya Rahane

आईपीएल 2025 के पहले मैच में अंजिक्य रहाणे ने सिर्फ 25 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया, इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के निकले। 9 ओवर में केकेआर का स्कोर एक विकेट पर 96 रन था।
रहाणे और नरेन् ने कोलकाता को शुरुआत तो अच्छी दी पर कोलकाता का मिडिल आर्डर कुछ खास कर नहीं पाया और कुणाल पंड्या ने 3 विकेट लिए और जोश हेज़लवुड की घातक गेंदबाजी के दम पर आर सी बी ने के के आर को 20 ओवर में 174 रन ही बनाने दिए। जो ईडन गार्डन की पिच के हिसाब से बहुत कम थे।

RCB की धमाकेदार शुरुआत :
Virat Kohli and Phil Salt
Virat Kohli and Phil Salt

RCB की पारी की शुरुआत विराट कोहली और फिल साल्ट ने की। दोनों बल्लेबाजों ने ही टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और दोनों के बीच ओपनिंग साझेदारी 51 बोलो में 95 रन की हुई। जिसमे फिल साल्ट ने 25 बॉल में अपना अर्धशतक पूरा किया। फिल साल्ट ने 31 गेंदों पर 9 चौको और 2 छक्कों की मदद से 56 रन बनाये। फिल साल्ट को वरुण चक्रवर्ती ने आउट किया। उसके बाद विराट कोहली ने भी अपना अर्धशतक मात्र 30 गेंदों पर पूरा किया। विराट कोहली ने 36 गेंदों पर 4 चौको और 3 छक्कों की मदद से 59 रन बनाये। दूसरे विकेट गिरने के बाद मैदान पर आये RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने विस्फोटक पारी खेली और टीम को जीत के बहुत करीब ला दिया। रजत ने मात्र 16 गेंदों में 34 रन बनाये। RCB ने आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला 17 वें ओवर में ही 7 विकेट से जीत लिया।

कुणाल पंड्या बने मैन ऑफ़ द मैच :
Krunal Pandya
Krunal Pandya

कुणाल पंड्या ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की और KKR के मिडिल आर्डर को ध्वस्त कर दिया। कुणाल ने अपने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

🏏 Match Summary

  KKR
Batsman Run Ball
Anjikya Rahane 51 36
Sunil Naren 44 26
Angkrish Raghuvanshi 30 22
Bowler Over Wkt Run
Krunal Pandya 4 3 29
Josh Hezalwood 4 2 22
Yash Dayal 3 1 25

  RCB
Batsman Run Ball
Virat Kohli 59 36
Phil Salt 56 31
Rajat Patidar 34 16
Bowler Over Wicket Run
Sunil Narine 4 1 27
Vaibhav Arora 3 1 42
Varun Chakrvarti 4 1 43

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *