
बिहार के सुपौल जिले के वीरपुर के भगत मोहल्ले में एक छोटे से किराए के मकान में रहने वाले मोहम्मद इज़हार को CSK ने नेट बॉलर के रूप में चयनित किया है।
CRICKETER MOHAMMAD IZAR:
बता दे की क्रिकेट मोहम्मद इज़हार को बचपन से क्रिकेट खेलने का शौक था। इज़हार एक बॉलर है और वो अंडर 23 में पहले से सिलेक्टेड है। इज़हार को क्रिकेटर बनाने में उनकीं माँ का बहुत बड़ा योगदान है।
आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के दौरान, सीएसके ने इज़हार को चुना और उम्मीद है कि वह आने वाले किसी भी मैच में डेब्यू करेंगे। जबकि उन्हें वर्तमान में अभ्यास नेट में एमएस धोनी को गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है। हालाँकि, बिहार से चेपॉक तक का सफ़र बेहद संघर्षों और पारिवारिक बलिदानों से भरा था।
परिवार में ख़ुशी का माहौल है :
मीडिया लो इंटरव्यू देते हुए मोहम्मद इज़हार की माँ ने कहा के ये तो एक सपने जैसा लग रहा है। आगे उन्होंने कहा की हमे उम्मीद है की इज़हार टीम में अच्छा प्रदर्शन करेगा और इंडिया के लिए भी खेलेगा।
#WATCH | Bihar | Young cricketer from Supaul Mohammad Izhar selected in IPL 2025 in the Chennai Super Kings team.
His mother says, “We are very happy…He has struggled a lot to get here…We never expected that he would get selected, but I am happy that he got selected… He… pic.twitter.com/XJYXJKLwXa
— ANI (@ANI) March 17, 2025
चाचा ने क्या कहा:
आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए चुने गए। मोहम्मद इजहार के चाचा का कहना है कि परिवार और समाज में बेहद खुशी है. इजहार को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था। हम लोगों के बहुत मना करने पर भी वो नहीं मानता था. इसी चक्कर में उसने किशंनगज में पढ़ने के लिए कहा। किशंनगज में उसने पढ़ाई भी की और क्रिकेट भी खेला। उसके बाद कहीं भी इसका मैच होता था तो बुलाया जाता था।
#WATCH | #IPL2025 | Bihar | Uncle of Mohammad Izhar, who got selected for the IPL team Chennai Super Kings, says, “We are very happy that he has got selected in the Chennai Super Kings team. He always wanted to play cricket…He has done a lot of hard work to be here…We are… https://t.co/Uhay9eTlGl pic.twitter.com/okTmDimF3p
— ANI (@ANI) March 17, 2025
चाचा ने आगे कहा कि 2019-20 में स्टेट क्रिकेट टीम में चयन हुआ। उसके बाद परिवार के सभी लोग उसका सपोर्ट करने लगे। उसने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है। हमें उम्मीद है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जगह बनाएगा, देश के लिए खेलेगा और हमें गौरवान्वित करेगा।
आईपीएल 2025:
अभी तक तो इज़हार MS Dhoni नेट में बोलिंग करते दिखाई दिए है। आईपीएल 2025 में मोहम्मद इज़हार जल्दी ही खेलते नज़र आ सकते है। Taza Cric उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।