
आईपीएल को क्रिकेट की दुनिया का महाकुम्भ कहा जाता है, जहां चौको और छाको की बारिश होती है। हर मैच में कई रिकॉर्ड बनते और टूटते है। कभी एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड हो या चौके लगाने का, कोई न कोई रिकॉर्ड बनते ही रहते है। आज हम आपको बताने वाले है आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज कौन है?
क्रिस गेल:
दुनिया में कही भी अगर छक्के लगाने की बात हो और क्रिस गेल का नाम हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। क्रिस गेल आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली सूची सबसे ऊपर है, क्रिस गेल ने 142 मैचों की 141 परिओ में 357 छक्के लगाए है। साथ ही क्रिस गेल ने 405 चौके भी लगाए है।
रोहित शर्मा:
इस सूची के दूसरे नंबर पर आते है, भारत टीम के कप्तान रोहित शर्मा जिन्हे हिटमैन शर्मा के से भी जाना जाता है। रोहित शर्मा ने आईपीएल के 257 मैचों की 252 परियो में कुल 280 छक्के लगाए है। रोहित शर्मा के अगर चौको की बात करे तो उन्होंने कुल 599 चौके लगाए है।
विराट कोहली:
इस लिस्ट में विराट कोहली का नाम देख कर हैरान मत होना क्योंकि तीसरे नम्बर पर है, विराट कोहली जिन्हे रन मशीन कोहली भी कहा जाता है। विराट कोहली का खेलने का स्टाइल है स्ट्राइक रोटेट करना पर जब आवश्यकता होती तो विराट कोहली एक अलग स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते है और बोलरो की अच्छी खासी पिटाई करते है। विराट कोहली ने आईपीएल के 252 मैचों की 244 परियो में कुल 272 छक्के लगाए है। अगर चौको की बात करे तो उन्होंने 705 चौके भी लगाए है।
ऍम एस धोनी:
इस सूची में चौथे नंबर पर आते है, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ऍम एस धोनी जिन्होंने आईपीएल के 264 मैचों की 229 परियो में कुल 252 छक्के लगाए है। और अगर ऍम एस धोनी के चौको की बात करे तो इन्होने कुल 363 चौके लगाए है।
AB de Villiers:
Ab de Villiers जिन्हे 360 के नाम से भी जाना जाते है। इस सूची के पांचवे नंबर पर आते है, Ab de Villiers ने आईपीएल के 184 मैचों की 170 परियो में कुल 251 छक्के लगाए है। और अगर Ab de Villiers के चौको की बात करे तो इन्होने कुल 413 चौके लगाए है।
ये बड़े नाम नहीं है शामिल :
इस सूची कई दिग्गज बल्लेबाज शामिल नहीं है। जैसे वेस्टइंडीज के किरोन पोलार्ड, ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वार्नर , नूज़ीलैण्ड के ब्रैडन मैकुलम , साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर , ऑस्ट्रेलिया के ग्लेंन मैक्सवेल जैसे बड़े हिटर भी आईपीएल में टॉप 5 सिक्स हिटिंग की लिस्ट में नहीं है।