
आईपीएल के 18 वें सीजन का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर और आरसीबी के बीच होना है। ये मैच 22 मार्च को कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में आयोजित होगा। इस हाई वोल्टेज मैच को लेकर तमाम क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित है, लेकिंग इसी बिच एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, भारी बारिश के चलते मैच के रद्द होने की संभावना है।
🚨RCB vs KKR Match in Danger🚨
Orange Alert has been announced in Kolkata with around 80% chances of rain on 22nd March. The chances of rain during the match hours is around 50% pic.twitter.com/Law6l9SZg8
— ICT Fan (@Delphy06) March 20, 2025
Orange Alert जारी: भारतीय मौसम विज्ञान ने बंगाल की कड़ी के ऊपर एक एंटीसाईक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण22 मार्च तक कोलकाता में गरज, बिजली और बारिश का अनुमान लगाया है। इस सन्दर्भ में जानकारी देते हुए IMD ने बताया है कि 20 और 21 मार्च को उप – हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट हलकी या मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए कोलकाता के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने 20 मार्च से 22 मार्च तक पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्से के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
Special Bulletin 3
Thunderstorm activity over the districts of West Bengal during 20th to 22nd March 2025. pic.twitter.com/SrfWq5JkWM— IMD Kolkata (@ImdKolkata) March 20, 2025
केकेआर और आरसीबी दोनों टीमों के लिए अहम होगा पहला मैच

के के आर ने पिछले सीजन में श्रेयस अय्यर की अगुवाई में कमाल का प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया था। इस बार टीम की अगुवाई अजिंक्य रहाणे करने वाले हैं। वही, आर सी बी की कमान रजत पाटीदार के हाथो में होगी। दोनों टीमों की कोशिश पहले मैच लो जीतकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करने की होगी।
आर सी बी ने पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था और प्लेऑफ में जगह बनाने में सफलता हासिल की थी। हालाँकि, टीम एक एक बार फिर से ट्रॉफी जीतने से चूक गई थी। इस बार आर सी बी के फैंस को पूरी आस है कि उनकी टीम ट्रॉफी पर कब्ज़ा ज़माने में सफल होगी।