PBKS, IPL 2025:पंजाब किंग्स ने कुछ बड़े निर्णय लिए है,जिससे टीम कागजो में बहुत मजबूत लग रही है।

Shashank Singh
Shashank Singh
नई दिल्ली :

पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शशांक सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के सीजन से पहले भविश्यवाणी की है कि इस बार पंजाब किंग्स पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर फिनिश करेगी। शशांक ने कहा है क इस बार पंजाब किंग्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर रहते हुए समापन करेगी। पंजाब किंग्स ने शशांक को 5.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। एक शो में शशांक से जब साल 2025 की उनकी पसंदीदा शीर्ष चार टीमों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘पंजाब किंग्स नंबर-1 है। और मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा हूं क्योंकि मैं इस टीम से हूं। मैं ऐसा कह रहा हूं कि इस बार पंजाब की टीम प्वाइंट्स टेबल में बतौर नंबर-1 टीम के रूप में समापन करेगी। पंजाब की टीम शीर्ष दो टी में एक रहेगी। उसके बाद हैदराबाद की टीम बहुत अच्छी है। आरसीबी भी अच्छी टीम है, तो वहीं मुंबई और चेन्नई में से कोई एक टीम शीर्ष चार टीमों में से एक रहेगी।’

Shashank Singh with Shubhankar Mishra on podcast
Shashank Singh with Shubhankar Mishra on podcast

बता दे कि अभी कुछ दिन पहले शशांक सिंह शुभंकर मिश्रा के में गए थे। वही पर जब शुभंकर मिश्रा ने उनसे पूछा कि इस बार कौनसी चार टीमें IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में टॉप पर फिनिश करेगी, तो शशांक सिंह ने पंजाब किंग्स को टॉप पर रखा। इसकी प्रतिक्रिया में शुभंकर मिश्रा ने कहा कि इस बयान पर आपकी ट्रोलिंग भी हो सकती है। इसके जवाब में उन्होंने कहा के सीजन के लास्ट में मैं खुद फ़ोन करके कहूंगा के ये पॉडकास्ट प्ले कर दीजिये।

क्या श्रेयश अय्यर रिक्की पोंटिंग कि जोड़ी करेगी कमाल:
Ricky Ponting with Shreyas Iyer in IPL
Ricky Ponting with Shreyas Iyer IPL
Ricky Ponting with Shreyas Iyer in IPL
Ricky Ponting with Shreyas Iyer in IPL

इस बार पंजाब किंग्स की कप्तानी की जिम्मेदारी श्रेयश अय्यर को सौंपी गई है, और पंजाब किंग्स के कोच है, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिक्की पोंटिंग। अब देखना होगा कि इन दोनों की जोड़ी इस बार पंजाब किंग्स को IPL 2025 की ट्रॉफी जीता पाते है या नहीं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *